Skip to main content

"Shatkarma" - Six cleening yogic activities for body purification: "Hatha Yoga Pradipika"

The Shatkarmas are described in the second chapter of Hatha Yoga Pradipika. Describing the Shatkarmas, Swami Swatmaram ji says- Dhauti, Basti, Neti, Tratak, Nauli and Kapalbhanti are the six Karmas. Yogis have instructed to perform these six actions in the path of Yoga. According to Hatha Yoga Pradipika, the description of Shatkarma is as follows.

1. Dhauti

Under Dhautikarma, only Vastra Dhauti has been described in Hatha Yoga Pradipika. Describing the Dhauti Kriya, Swami Swatmaram ji says-

Taking fifteen hand long and four finger wide soft cloth and soaking it in hot water. Practice eating one hand cloth every day under the direction of the Guru. While eating this Vastra Dhauti, keep one hand dhauti outside the mouth at the end.

Now do Nauli Karma by pressing the Dhauti in the teeth. After that take out the dhauti slowly. If you feel stuck while taking out the dhauti, then you should not panic. It should be take out  after drinking some warm water. The dhauti will come out easily. This is dhautikarma.

Benefits of Dhauti- 

Describing the benefits of Dhauti karma, it is said that- Dhauti wash the stomach and It purifies him completely. For this reason, this action is called Dhauti. According to Hatha Yoga Pradeepika- Practicing this Dhauti cures diseases like kas (cough), breathing (asthma) etc. Spleen disorders are removed.

Caution- 

Many precautions should be taken while doing dhautikriya. First of all, "dhotikarma" should be done under the guidance of the teacher. Extreme patience is required while eating Dhauti, the mind has to be firm. If there is a problem in coming out Dhauti, drink lukewarm salty water. While taking coming out the dhauti, take out slowly. People who are doing Dhauti for the first time can apply ghee or honey on the Dhauti. Have a light meal or don't eat at night before doing Dhauti.

2. Basti-

"Bastikarma" is also a very important kirya. In Ayurveda also it has been described under Panchakarma. In modern medicine too, based on this, enema is administered to the patients. Describing Bastikarma in Hathayoga pradipika, Yogi Swatmaram ji has said that-

Sitting in Utkatasana in the water of river etc. at such a place where water comes up to the navel. By introducing a bamboo drain with hole equal to the size of the little finger entrand in the anus, make the perineum contract. So that water enters the anus. Then by Naulikarma, this water should be run in the abdomen and discarded through the anus. Thus the act of washing the rectum is called Bastikarma.

It should be kept in mind here that the water of the river etc. should not be dirty and neither is very cold, nor too hot.

Benefits of Basti- 

This Bastikarma is very important from the point of view of health. Describing the benefits of basti, the Hathayogapradipika states-

Due to the effect of bastikarma, diseases related to air, spleen related defects, ascites etc. are removed and diseases caused by vitiated vata, pitta and phlegm are destroyed. Seven metals (juice, blood, flesh, muscle, bone, marrow, sperm), the five senses of action, the five sense organs,  and mind, intellect, ego and consciousness, of the man who does Bastikarma. All of them become free from feces. And the seekers get happiness.

Caution- 

While doing water Bastikarma, keep in mind that the water should not be polluted, the tube to be inserted in the anus should be pure. If there is any kind of infection in the anus, then do not practice it.

3. Neti-

The rope wrapped around the "Raee" for milk billone is called Neti. Similarly, by putting the thread through the nose and taking it out through the mouth is called Neti Karma, by the process of passing the thread back and forth.

In Hathayogapradipika only Sutraneti is described. Netikriya is also done with water, milk, ghee, oil etc. Swatmaram Yogi says about neti.

Enter a strong smooth rope into the nostril and take it out of the mouth. Siddhas have called this action as netikarma. Here the meaning of strong smooth rope should be taken from such a thread, which can be used conveniently for neti kriya. This rope should be of ten or fifteen thread. Divide half of that rope like a rope and apply wax on it. And half the rope should be kept open.

Sitting in Kagasan, after soaking the non-waxed part of that sutra in warm water and applying a little salt water on the waxed part, push it into the nostril. When neti comes in the throat, put two fingers in the mouth and hold the neti and slowly take it out of the mouth. Similarly, push it into through the other nostril and slowly take it out of the mouth. When you have a good practice of extracting in this way, then hold the neti with both hands and rub it slowly in the nostrils. This netikarma is done through both the nostrils respectively. This netikarma has been told by Siddha Yogis.

Benefits of Neti kriya- 

Describing the benefits of Netikriya, it has been said in Hatha Yoga Pradipika that - By doing Neti, the skull is purified. This sharpens the eyesight and removes the feces of the nose etc. It gives divine vision to the seeker. This kriya quickly destroys the disease group related to the organs above the joint of the shoulders. That is, diseases of the eyes, nose, ears, throat etc. are destroyed by this activity.

Caution- 

Insert Sutra Neti slowly in the nostril, do not rush, otherwise bleeding may come out from inside the nose. Do not do neti when there is a wound. Grease the formula properly with ghee etc. Before doing sutra neti, cut the fingernails etc., otherwise, while taking out the sutra from the mouth, the fingernails can cause injury to the mouth.

shatkarma

4. 
Tratak

Tratakkarma is considered to be one of the main actions of Yogasadhana. Describing the practice of Tratak, it has been said in Hatha Yoga Pradipika that- By concentrating the mind, look at the subtle target i.e. the object with a fixed eye, until tears come from the eyes. The doing of this action is called Tratak by the masters of Hatha Yoga.

For tratak, sit in a stable posture and keep target at a distance of three to four feet, parallel to the eyes, the subtle target should be seen with the fixed eye. Like the flame of a lamp or a small black or green round mark on the wall.

When the eyes start getting tired or tears are about to come, then one should sit for some time keeping the eyes closed. This action should be repeated again. Increase the practice of Tratak gradually. Those whose eyes are more weak, they should do Tratak Kriya only after correcting the condition of their eyes by practicing Sutra Neti, Jal Neti. Tratak is such an action in Shatkarma, which has a quick effect on both body and mind.

Benefits of tratak- 

Describing the benefits of Tratak, it has been said in Hatha Yoga Pradipika that- By the practice of this Tratak Karma, eye diseases are destroyed. And it works as a valve for Tandra etc. That is, does not allow them to enter the body and mind. "Tandra" is called Tamogun instinct of the mind. All these are finished by the practice of this action. Yogis have considered this Karma so important that just as a gold box is kept hidden, in the same way this Tratak Karma should also be kept secret.

This means that only a qualified officer should teach this work. Because it develops hypnosis power and unauthorized men can misuse the hypnosis power obtained from it.

Caution- 

The practice of tratak should be increased gradually, it is necessary to maintain proper distance of the object and it is also necessary to give rest to the eyes when the eyes are tired.

5. Nauli- 

Naulikriya is also an important deed in Shatkarma. Describing Nauli, it is said in Hathayogapradipika that-

When a sadhak by keeping both his hands firmly on both the knees, rotates his abdomen rapidly from right and left side like the velocity of water-illusion. Siddhas have called this action of his as Naulikarma.

For Naulikriya, first of all, keeping hands on the knees, bend slightly in front, exhale completely and apply Udidayana bandha. After that, leave the lower part of the stomach loose and collect the intestines towards the front with mental power. This is called the middle Nauli.

When this practice is done, then do this action by applying pressure on the right hand, then the tubes will be on the right side. Which is called "Dakshinauli". Similarly, by giving pressure on the left side, there will be "vaamnauli". When all three types of practice are done, then with the power of will, the Nauli should be rotated from right to left and from left to right. This is called Nauli operation action. By doing all these actions it is called complete Nouli action.

Benefits of Nauli- 

Naulikriya is a very beneficial activity for our body. Describing its benefits, it has been said that it destroys all the diseases of the abdominal region like slow-burning, digestive defects etc. It massages all the abdominal organs and strengthens the abdominal muscles.

With the practice of Nauli, the digestive fire gets ignited by removing Mandagni. Due to which the digestion of food starts to happen properly. The practitioner of Nauli always feels blissful. Vata etc. destroys the doshas and the diseases arising from them. This Nauli Kriya Dhauti etc. which are other Kriyas of Shatkarma, is the best Kriya among them all.

Caution- 

This exercise is a bit difficult, so it should be practiced carefully. It should not be practiced in diseases like hernia or ulcer. People whose stomach is extremely weak should practice it slowly. To spin the nauli, first spin it slowly, not with speed.

6. Kapalbhati-

Kapalbhati is also an important deed in Shatkarma. Describing its method and benefits, it has been said in Hatha Yoga Pradipika that-

The process of rechak (exhale) and poorak (inhale) rapidly like a blacksmith's bellows is called Kapalbhati.

In this, the breath is taken out rapidly. While exhaling, the stomach presses inside. The act of breathing (going in) goes on automatically.

Benefits of Kapalbhati - 

This Kapalbhati exploits Kapha. That is, it pacifies cough disorders. When phlegm increases, it immediately throws the phlegm out of the nostrils. Purifies the cranial region and makes it radiant and brings shine to the face.

Caution- 

Use only the nose while doing Kapalbhati, keep the mouth-lips closed. People with high blood pressure, heart attack should not practice this.

"Shatkarma" According to Gheranda Samhita

Comments

Popular posts from this blog

आसन का अर्थ एवं परिभाषायें, आसनो के उद्देश्य

आसन का अर्थ आसन शब्द के अनेक अर्थ है जैसे  बैठने का ढंग, शरीर के अंगों की एक विशेष स्थिति, ठहर जाना, शत्रु के विरुद्ध किसी स्थान पर डटे रहना, हाथी के शरीर का अगला भाग, घोड़े का कन्धा, आसन अर्थात जिसके ऊपर बैठा जाता है। संस्कृत व्याकरंण के अनुसार आसन शब्द अस धातु से बना है जिसके दो अर्थ होते है। 1. बैठने का स्थान : जैसे दरी, मृग छाल, कालीन, चादर  2. शारीरिक स्थिति : अर्थात शरीर के अंगों की स्थिति  आसन की परिभाषा हम जिस स्थिति में रहते है वह आसन उसी नाम से जाना जाता है। जैसे मुर्गे की स्थिति को कुक्कुटासन, मयूर की स्थिति को मयूरासन। आसनों को विभिन्न ग्रन्थों में अलग अलग तरीके से परिभाषित किया है। महर्षि पतंजलि के अनुसार आसन की परिभाषा-   महर्षि पतंजलि ने योगसूत्र के साधन पाद में आसन को परिभाषित करते हुए कहा है। 'स्थिरसुखमासनम्' योगसूत्र 2/46  अर्थात स्थिरता पूर्वक रहकर जिसमें सुख की अनुभूति हो वह आसन है। उक्त परिभाषा का अगर विवेचन करे तो हम कह सकते है शरीर को बिना हिलाए, डुलाए अथवा चित्त में किसी प्रकार का उद्वेग हुए बिना चिरकाल तक निश्चल होकर एक ही स्थिति में सुखपूर्वक बैठने को

सिद्ध-सिद्धांत-पद्धति सामान्य परिचय

प्रथम उपदेश- पिण्ड उत्पति विचार सिद्ध-सिद्धांत-पद्धति अध्याय - 2 (पिण्ड विचार) सिद्ध-सिद्धांत-पद्धति के अनुसार नौ चक्रो के नाम 1. ब्रहमचक्र - मूलाधार मे स्थित है, कामनाओं की पूर्ति होती हैं। 2. स्वाधिष्ठान चक्र - इससे हम चीजो को आकर्षित कर सकते है। 3. नाभी चक्र - सिद्धि की प्राप्ति होती है। 4. अनाहत चक्र - हृदय में स्थित होता है। 5. कण्ठचक्र - विशुद्धि-संकल्प पूर्ति, आवाज मधुर होती है। 6. तालुचक्र -  घटिका में, जिह्वा के मूल भाग में,  लय सिद्धि प्राप्त होती है। 7. भ्रुचक्र -     आज्ञा चक्र - वाणी की सिद्धि प्राप्त होती है। 8. निर्वाणचक्र - ब्रहमरन्ध्र, सहस्त्रार चक्र, मोक्ष प्राप्ति 9. आकाश चक्र - सहस्त्रारचक्र के ऊपर,  भय- द्वेष की समाप्ति होती है। सिद्ध-सिद्धांत-पद्धति के अनुसार सोहल आधार (1) पादांगुष्ठ (2) मूलाधार (3) गुदाद्वार (4) मेद् आधार (5) उड्डियान आधार (6) नाभी आधार (7) हृदयाधार (8) कण्ठाधार (9) घटिकाधार (10) तालु आधार (11) जिह्वा आधार सिद्ध-सिद्धांत-पद्धति के अनुसार तीन लक्ष्य (Aim) 1. अन्तर लक्ष्य (Internal) - मेद्‌ - लिंग से उपर  एवं नाभी से नीचे के हिस्से पर अन्दर ध्य

Yoga MCQ Questions Answers in Hindi

 Yoga multiple choice questions in Hindi for UGC NET JRF Yoga, QCI Yoga, YCB Exam नोट :- इस प्रश्नपत्र में (25) बहुसंकल्पीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक है। सभी प्रश्न अनिवार्य ।   1. किस उपनिषद्‌ में ओंकार के चार चरणों का उल्लेख किया गया है? (1) प्रश्नोपनिषद्‌         (2) मुण्डकोपनिषद्‌ (3) माण्डूक्योपनिषद्‌  (4) कठोपनिषद्‌ 2 योग वासिष्ठ में निम्नलिखित में से किस पर बल दिया गया है? (1) ज्ञान योग  (2) मंत्र योग  (3) राजयोग  (4) भक्ति योग 3. पुरुष और प्रकृति निम्नलिखित में से किस दर्शन की दो मुख्य अवधारणाएं हैं ? (1) वेदांत           (2) सांख्य (3) पूर्व मीमांसा (4) वैशेषिक 4. निम्नांकित में से कौन-सी नाड़ी दस मुख्य नाडियों में शामिल नहीं है? (1) अलम्बुषा  (2) कुहू  (3) कूर्म  (4) शंखिनी 5. योगवासिष्ठानुसार निम्नलिखित में से क्या ज्ञानभूमिका के अन्तर्गत नहीं आता है? (1) शुभेच्छा (2) विचारणा (3) सद्भावना (4) तनुमानसा 6. प्रश्नोपनिषद्‌ के अनुसार, मनुष्य को विभिन्न लोकों में ले जाने का कार्य कौन करता है? (1) प्राण वायु (2) उदान वायु (3) व्यान वायु (4) समान वायु

चित्त | चित्तभूमि | चित्तवृत्ति

 चित्त  चित्त शब्द की व्युत्पत्ति 'चिति संज्ञाने' धातु से हुई है। ज्ञान की अनुभूति के साधन को चित्त कहा जाता है। जीवात्मा को सुख दुःख के भोग हेतु यह शरीर प्राप्त हुआ है। मनुष्य द्वारा जो भी अच्छा या बुरा कर्म किया जाता है, या सुख दुःख का भोग किया जाता है, वह इस शरीर के माध्यम से ही सम्भव है। कहा भी गया  है 'शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्' अर्थात प्रत्येक कार्य को करने का साधन यह शरीर ही है। इस शरीर में कर्म करने के लिये दो प्रकार के साधन हैं, जिन्हें बाह्यकरण व अन्तःकरण के नाम से जाना जाता है। बाह्यकरण के अन्तर्गत हमारी 5 ज्ञानेन्द्रियां एवं 5 कर्मेन्द्रियां आती हैं। जिनका व्यापार बाहर की ओर अर्थात संसार की ओर होता है। बाह्य विषयों के साथ इन्द्रियों के सम्पर्क से अन्तर स्थित आत्मा को जिन साधनों से ज्ञान - अज्ञान या सुख - दुःख की अनुभूति होती है, उन साधनों को अन्तःकरण के नाम से जाना जाता है। यही अन्तःकरण चित्त के अर्थ में लिया जाता है। योग दर्शन में मन, बुद्धि, अहंकार इन तीनों के सम्मिलित रूप को चित्त के नाम से प्रदर्शित किया गया है। परन्तु वेदान्त दर्शन अन्तःकरण चतुष्टय की

चित्त विक्षेप | योगान्तराय

चित्त विक्षेपों को ही योगान्तराय ' कहते है जो चित्त को विक्षिप्त करके उसकी एकाग्रता को नष्ट कर देते हैं उन्हें योगान्तराय अथवा योग के विध्न कहा जाता।  'योगस्य अन्तः मध्ये आयान्ति ते अन्तरायाः'।  ये योग के मध्य में आते हैं इसलिये इन्हें योगान्तराय कहा जाता है। विघ्नों से व्यथित होकर योग साधक साधना को बीच में ही छोड़कर चल देते हैं। विध्न आयें ही नहीं अथवा यदि आ जायें तो उनको सहने की शक्ति चित्त में आ जाये, ऐसी दया ईश्वर ही कर सकता है। यह तो सम्भव नहीं कि विध्न न आयें। “श्रेयांसि बहुविध्नानि' शुभकार्यों में विध्न आया ही करते हैं। उनसे टकराने का साहस योगसाधक में होना चाहिए। ईश्वर की अनुकम्पा से यह सम्भव होता है।  व्याधिस्त्यानसंशयप्रमादालस्याविरतिभ्रान्तिदर्शनालब्धभूमिकत्वानवस्थितत्वानि चित्तविक्षेपास्तेऽन्तरायाः (योगसूत्र - 1/30) योगसूत्र के अनुसार चित्त विक्षेपों  या अन्तरायों की संख्या नौ हैं- व्याधि, स्त्यान, संशय, प्रमाद, आलस्य, अविरति, भ्रान्तिदर्शन, अलब्धभूमिकत्व और अनवस्थितत्व। उक्त नौ अन्तराय ही चित्त को विक्षिप्त करते हैं। अतः ये योगविरोधी हैं इन्हें योग के मल भी

योग आसनों का वर्गीकरण एवं योग आसनों के सिद्धान्त

योग आसनों का वर्गीकरण (Classification of Yogaasanas) आसनों की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए इन्हें तीन भागों में विभक्त किया जा सकता है (1) ध्यानात्मक आसन- ये वें आसन है जिनमें बैठकर पूजा पाठ, ध्यान आदि आध्यात्मिक क्रियायें की जाती है। इन आसनों में पद्मासन, सिद्धासन, स्वस्तिकासन, सुखासन, वज्रासन आदि प्रमुख है। (2) व्यायामात्मक आसन- ये वे आसन हैं जिनके अभ्यास से शरीर का व्यायाम तथा संवर्धन होता है। इसीलिए इनको शरीर संवर्धनात्मक आसन भी कहा जाता है। शारीरिक स्वास्थ्य के संरक्षण तथा रोगों की चिकित्सा में भी इन आसनों का महत्व है। इन आसनों में सूर्य नमस्कार, ताडासन,  हस्तोत्तानासन, त्रिकोणासन, कटिचक्रासन आदि प्रमुख है। (3) विश्रामात्मक आसन- शारीरिक व मानसिक थकान को दूर करने के लिए जिन आसनों का अभ्यास किया जाता है, उन्हें विश्रामात्मक आसन कहा जाता है। इन आसनों के अन्तर्गत शवासन, मकरासन, शशांकासन, बालासन आदि प्रमुख है। इनके अभ्यास से शारीरिक थकान दूर होकर साधक को नवीन स्फूर्ति प्राप्त होती है। व्यायामात्मक आसनों के द्वारा थकान उत्पन्न होने पर विश्रामात्मक आसनों का अभ्यास थकान को दूर करके ताजगी

हठयोग का अर्थ , परिभाषा, उद्देश्य

  हठयोग का अर्थ भारतीय चिन्तन में योग मोक्ष प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण साधन रहा है, योग की विविध परम्पराओं (ज्ञानयोग, कर्मयोग, भक्तियोग, हठयोग) इत्यादि का अन्तिम लक्ष्य भी मोक्ष (समाधि) की प्राप्ति ही है। हठयोग के साधनों के माध्यम से वर्तमान में व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ तो करता ही है पर इसके आध्यात्मिक लाभ भी निश्चित रूप से व्यक्ति को मिलते है।  हठयोग- नाम से यह प्रतीत होता है कि यह क्रिया हठ- पूर्वक की जाने वाली है। परन्तु ऐसा नही है अगर हठयोग की क्रिया एक उचित मार्गदर्शन में की जाये तो साधक सहजतापूर्वक इसे कर सकता है। इसके विपरित अगर व्यक्ति बिना मार्गदर्शन के करता है तो इस साधना के विपरित परिणाम भी दिखते है। वास्तव में यह सच है कि हठयोग की क्रियाये कठिन कही जा सकती है जिसके लिए निरन्तरता और दृठता आवश्यक है प्रारम्भ में साधक हठयोग की क्रिया के अभ्यास को देखकर जल्दी करने को तैयार नहीं होता इसलिए एक सहनशील, परिश्रमी और तपस्वी व्यक्ति ही इस साधना को कर सकता है।  संस्कृत शब्दार्थ कौस्तुभ में हठयोग शब्द को दो अक्षरों में विभाजित किया है।  1. ह -अर्थात हकार  2. ठ -अर्थात ठकार हकार - का अर्थ

कठोपनिषद

कठोपनिषद (Kathopanishad) - यह उपनिषद कृष्ण यजुर्वेद की कठ शाखा के अन्तर्गत आता है। इसमें दो अध्याय हैं जिनमें 3-3 वल्लियाँ हैं। पद्यात्मक भाषा शैली में है। मुख्य विषय- योग की परिभाषा, नचिकेता - यम के बीच संवाद, आत्मा की प्रकृति, आत्मा का बोध, कठोपनिषद में योग की परिभाषा :- प्राण, मन व इन्दियों का एक हो जाना, एकाग्रावस्था को प्राप्त कर लेना, बाह्य विषयों से विमुख होकर इन्द्रियों का मन में और मन का आत्मा मे लग जाना, प्राण का निश्चल हो जाना योग है। इन्द्रियों की स्थिर धारणा अवस्था ही योग है। इन्द्रियों की चंचलता को समाप्त कर उन्हें स्थिर करना ही योग है। कठोपनिषद में कहा गया है। “स्थिराम इन्द्रिय धारणाम्‌” .  नचिकेता-यम के बीच संवाद (कहानी) - नचिकेता पुत्र वाजश्रवा एक बार वाजश्रवा किसी को गाय दान दे रहे थे, वो गाय बिना दूध वाली थी, तब नचिकेता ( वाजश्रवा के पुत्र ) ने टोका कि दान में तो अपनी प्रिय वस्तु देते हैं आप ये बिना दूध देने वाली गाय क्यो दान में दे रहे है। वाद विवाद में नचिकेता ने कहा आप मुझे किसे दान में देगे, तब पिता वाजश्रवा को गुस्सा आया और उसने नचिकेता को कहा कि तुम मेरे

हठयोग प्रदीपिका में वर्णित प्राणायाम

हठयोग प्रदीपिका में प्राणायाम को कुम्भक कहा है, स्वामी स्वात्माराम जी ने प्राणायामों का वर्णन करते हुए कहा है - सूर्यभेदनमुज्जायी सीत्कारी शीतल्री तथा।  भस्त्रिका भ्रामरी मूर्च्छा प्लाविनीत्यष्टकुंम्भका:।। (हठयोगप्रदीपिका- 2/44) अर्थात् - सूर्यभेदन, उज्जायी, सीत्कारी, शीतली, भस्त्रिका, भ्रामरी, मूर्छा और प्लाविनी में आठ प्रकार के कुम्भक (प्राणायाम) है। इनका वर्णन ऩिम्न प्रकार है 1. सूर्यभेदी प्राणायाम - हठयोग प्रदीपिका में सूर्यभेदन या सूर्यभेदी प्राणायाम का वर्णन इस प्रकार किया गया है - आसने सुखदे योगी बदध्वा चैवासनं ततः।  दक्षनाड्या समाकृष्य बहिस्थं पवन शनै:।।  आकेशादानखाग्राच्च निरोधावधि क्रुंभयेत। ततः शनैः सव्य नाड्या रेचयेत् पवन शनै:।। (ह.प्र. 2/48/49) अर्थात- पवित्र और समतल स्थान में उपयुक्त आसन बिछाकर उसके ऊपर पद्मासन, स्वस्तिकासन आदि किसी आसन में सुखपूर्वक मेरुदण्ड, गर्दन और सिर को सीधा रखते हुए बैठेै। फिर दाहिने नासारन्ध्र अर्थात पिंगला नाडी से शनैः शनैः पूरक करें। आभ्यन्तर कुम्भक करें। कुम्भक के समय मूलबन्ध व जालन्धरबन्ध लगा कर रखें।  यथा शक्ति कुम्भक के पश्चात जालन्धरबन्ध ख

बंध एवं मुद्रा का अर्थ , परिभाषा, उद्देश्य

  मुद्रा का अर्थ एवं परिभाषा  'मोदन्ते हृष्यन्ति यया सा मुद्रा यन्त्रिता सुवर्णादि धातुमया वा'   अर्थात्‌ जिसके द्वारा सभी व्यक्ति प्रसन्‍न होते हैं वह मुद्रा है जैसे सुवर्णादि बहुमूल्य धातुएं प्राप्त करके व्यक्ति प्रसन्‍नता का अनुभव अवश्य करता है।  'मुद हर्ष' धातु में “रक्‌ प्रत्यय लगाकर मुद्रा शब्दं॑ की निष्पत्ति होती है जिसका अर्थ प्रसन्‍नता देने वाली स्थिति है। धन या रुपये के अर्थ में “मुद्रा' शब्द का प्रयोग भी इसी आशय से किया गया है। कोष में मुद्रा' शब्द के अनेक अर्थ मिलते हैं। जैसे मोहर, छाप, अंगूठी, चिन्ह, पदक, रुपया, रहस्य, अंगों की विशिष्ट स्थिति (हाथ या मुख की मुद्रा)] नृत्य की मुद्रा (स्थिति) आदि।  यौगिक सन्दर्भ में मुद्रा शब्द को 'रहस्य' तथा “अंगों की विशिष्ट स्थिति' के अर्थ में लिया जा सकता है। कुण्डलिनी शक्ति को जागृत करने के लिए जिस विधि का प्रयोग किया जाता है, वह रहस्यमयी ही है। व गोपनीय होने के कारण सार्वजनिक नहीं की जाने वाली विधि है। अतः रहस्य अर्थ उचित है। आसन व प्राणायाम के साथ बंधों का प्रयोग करके विशिष्ट स्थिति में बैठकर 'म