1. प्रभावी शिक्षण की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या है?
2. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में बहु-बुद्धि सिद्धांत (Multiple Intelligence Theory) किसके द्वारा दिया गया था?
3. एक शिक्षक की कक्षा में छात्रों की सहभागिता कम है। इसे बढ़ाने के लिए उसे क्या करना चाहिए?
4. यदि कोई छात्र शिक्षक के प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाता है, तो शिक्षक को क्या करना चाहिए?
5. शिक्षण की प्रक्रिया में ‘संवर्धित वास्तविकता’ (Augmented Reality) का क्या उपयोग है?
6. सीखने का कौन-सा सिद्धांत ‘परीक्षण और त्रुटि’ (Trial and Error) पद्धति पर आधारित है?
7. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में ‘निर्देशात्मक डिजाइन’ (Instructional Design) का उद्देश्य क्या होता है?
8. शिक्षण की कौन-सी विधि छात्रों के अनुभव और खोज पर आधारित होती है?
9. "फ्लिप्ड क्लासरूम" (Flipped Classroom) शिक्षण पद्धति का मुख्य उद्देश्य क्या है?
10. एक अच्छे शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुण कौन-सा है?
Comments
Post a Comment