UGC NET Yoga previous papers MCQ in hindi with Answers (Set-10) नोट :- इस प्रश्नपत्र में (25) बहुसंकल्पीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक है। सभी प्रश्न अनिवार्य । 1. निम्नलिखित में से कौन संयोजी ऊतक का उदाहरण है? (1) हृद् पेशी (2) अरेखित पेशी (3) रक्त (4) प्लीहा 2. 'सर्केडियन क्लॉक' मस्तिष्क के किस भाग में अवस्थित है? (1) सेरिब्रम (2) सेरिबेलम (3) हाइपोथैलेमस (4). मेडुला आब्लानाटा 3. प्रज्ञापराध में सम्मिलित नहीं है? (1) धी भ्रंश (2) मनोवृत्ति भ्रंश (3) धृति भ्रंश (4) स्मृति भ्रंश 4. मेटाबोलिक सिन्ड्रोम में क्या नहीं होता है ? (1) उच्चरक्तचाप (2) उदरगत मोटापा (3) डिसलिपिडीमिया (4) हाइपरथाइरॉयडिज़्म 5. तनाव निम्नलिखित में से किसके माध्यम से अनैच्छिक अंगों में अतिसक्रियता लाता है? (1) मेरूदण्ड तंत्रिकाओं का समूह ...